नोएडा: बुखार दिखाने आए मरीज को मास्क लगाने के लिए कहा, गुस्साए युवक ने डॉक्टर पर कर दी फायरिंग

By: Pinki Fri, 28 May 2021 09:22:40

नोएडा: बुखार दिखाने आए मरीज को मास्क लगाने के लिए कहा, गुस्साए युवक ने डॉक्टर पर कर दी फायरिंग

कोरोना महामारी के बीच ग्रेटर नोएडा से डॉक्टर पर खुलेआम फायरिंग का मामला सामने आया है। दरअसल, डॉक्टर ने क्लीनिक पर बुखार दिखाने आए मरीज परमीत को मास्क पहनने के लिए कहा था लेकिन परमीत ने अपने दोस्त के साथ मिलकर डॉक्टर पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। परमीत इस समय फरार है लेकिन उसका दोस्त पुलिस की गिरफ्त में है। यह घटना जर्चा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई है।

बिना मास्क के क्लीनिक पहुंचा था आरोपी

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर विशाल पांडे ने बताया कि फुलपुर गांव का रहने वाला 22 साल का परमीत दादूपुर गांव में डॉक्टर राजा राम के क्लीनिक पर बुखार दिखाने आया था। उसने मास्क नहीं पहना था। डॉक्टर और स्टाफ ने उससे मास्क पहनने के लिए कहा। मास्क पहनने को लेकर काफी बहस हुई लेकिन परमीत को क्लीनिक में अंदर नहीं जाने दिया ऐसे में वह डॉक्टर को धमकी देकर वहां से चला गया। लेकिन करीब एक घंटे में बाद परमीत अपने दोस्त राहुल के साथ वापस क्लीनिक पर आया। इस बार उसके हाथ में गन भी थी। इसके बाद परमीत और उसके दोस्त राहुल ने स्टाफ और डॉक्टर के साथ बहस की और इसी दौरान डॉक्टर पर खुलेआम फायरिंग कर दी। हालांकि, घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई। डॉक्टर के बिल्कुल पास से गोली निकली थी। वे बाल-बाल बचे। फायरिंग के बाद दोनों धमकी देकर फरार हो गए थे।

ये भी पढ़े :

# पाली : जिस घर में कोरोना से हुई मौत वो ही करा रहे थे 300 लोगों का मृत्युभोज, तहसीलदार ने खाना गरीबों में बांटा

# जयपुर : हाईवे पर बही दूध की नदी, पलटे टैंकर से बह रहे दूध को इकठ्ठा करने पहुंचे लोग

# वैक्सीनेशन का ऐसा खौफ कि झाड़ियों में लाश के समान छुपी बुजुर्ग महिला, कहा- टीका लगाऊंगी तो मर जाऊंगी

# पैदा होते ही नवजात पर पड़ा कोरोना का साया, मां की रिपोर्ट निगेटिव लेकिन बच्ची संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com